
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून ने जुलाई 2026 सत्र के लिए आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को देश के विभिन्न राज्यों की राजधानियों और अन्य चयनित केंद्रों पर होगी। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि छात्र और छात्राएं दोनों आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2026 को 11 वर्ष 6 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी जन्म 2 जुलाई 2013 से पहले और 1 जनवरी 2015 के बाद नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले विद्यार्थी 1 जुलाई 2026 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत हों या कक्षा आठ पास कर चुके हों।
परीक्षा पैटर्न और अंक विभाजन
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें —
-
अंग्रेजी : 125 अंक
-
गणित : 200 अंक
-
सामान्य ज्ञान : 75 अंक
लिखित परीक्षा पास करने वालों का 50 अंकों का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
आवेदन पत्र कैसे प्राप्त करें
आवेदन पत्र, विवरण पुस्तिका और पुराने प्रश्न पत्र RIMC, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। इन्हें “कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून” के नाम से बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भी मंगवाया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के साथ दो प्रतियों में निम्नलिखित दस्तावेज भेजना अनिवार्य है —
-
जन्म प्रमाणपत्र
-
मूल निवासी प्रमाणपत्र
-
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-
प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित अध्ययन प्रमाणपत्र
-
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
-
दो पासपोर्ट आकार के फोटो
अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को वर्ग प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति अनिवार्य रूप से भेजनी होगी।
पता और संपर्क विवरण
पत्र व्यवहार में अभ्यर्थी को अंग्रेजी में अपना पूरा पता, पिन कोड और फोन नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
परिणाम कहां देखें
चयन परिणाम RIMC की आधिकारिक वेबसाइट rimc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
