एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला । स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में झंडारोहण और रैलियां आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और साम्राज्यवाद व शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। राज्य सचिव कॉमरेड सनी सैक्टा ने कहा कि आज़ादी कोई तोहफा नहीं थी, बल्कि मजदूरों, किसानों, छात्रों और तरक्कीपसंद ताकतों की लंबी लड़ाई का नतीजा थी। राज्य अध्यक्ष कॉमरेड अनिल ठाकुर ने इस दिन को ज़ुल्म और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई की प्रेरणा बताया।
एसएफआई ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफ़ाक़ुल्ला ख़ान सहित अनेक शहीदों की कुर्बानियों को याद किया और अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों, विशेषकर हालिया टैरिफ वृद्धि की कड़ी आलोचना की, जिसने महंगाई और आर्थिक संकट को बढ़ाया है। संगठन ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र और संप्रभुता की रक्षा के लिए घरेलू तानाशाही और बाहरी साम्राज्यवादी दबाव, दोनों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। एसएफआई ने हिमाचल के छात्रों और युवाओं से अपील की कि वे एकजुट होकर एक सच्चे मायनों में आजाद, लोकतांत्रिक और समानता आधारित भारत के निर्माण में योगदान दें।

