Shimla:पहलगाम हमले ने राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया, ऑपरेशन सिंदूर का किया अभिनंदन-अभाविप

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले, जिसमें निर्दोष हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया, ने सम्पूर्ण राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया है। यह हिंसा न केवल मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि भारत की सुरक्षा, अखंडता, सांस्कृतिक चेतना पर सीधा आघात है।
इस वीभत्स घटना के पश्चात भारतीय सैन्य बलों द्वारा प्रारंभ की गई निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार के नेतृत्व और सेना के साहस का हार्दिक अभिनंदन करती है। यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, अपितु भारत की सामूहिक चेतना, राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं सुरक्षा नीति की स्पष्टता का प्रतीक है।

जिसके चलते देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस समय हमारे भारत देश को एवं भारतीय सेना को जनता के सहयोग की जरूरत है फिर चाहे वो मानसिक रूप से हो सोशल मीडिया के माध्यम से हो या फिर ज़मीनी स्तर पर हो, हमें इस समय राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा का परिचय देते हुए सेना को सहयोग देने का काम करना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो सकता है तो वे विद्यार्थी परिषद की सेना से जुड़कर देश के हित में काम कर सकता है।

अभाविप का मानना है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद एवं उसके सहयोगी तंत्र का समूल नाश करना देश एवं मानवता की स्थायी सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य है। अभाविप पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों की कड़ी निंदा करती है।

विद्यार्थी परिषद द्वारा भारतीय सेना के नाम पर अनेकों रक्तदान शिविर आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद रक्तदाताओं की सूची बनाने में जुटी है। एवं शासन प्रशासन का पूरा सहयोग करने के लिए विद्यार्थी परिषद तैयार है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *