
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। जिला किन्नौर के सांगला स्थित अम्बेडकर भवन में आज एक दिवसीय बागवानी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र नेगी ने बताया कि यह शिविर सांगला वैली में सेब के बागीचों में समय से पहले पतझड़ एवं पत्तों में काले धब्बे की समस्या को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें 140 से अधिक बागवानों, विशेष रूप से महिला बागवानों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञों ने बागवानों से सीधा संवाद किया और रोग प्रबंधन के उपाय बताए। विशेषज्ञों ने सांगला वैली के सेब बागीचों का निरीक्षण किया और पत्तों के सैंपल एकत्र किए, ताकि सटीक जांच के बाद स्प्रे शेड्यूल तैयार कर रोग की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर पादप रोग विशेषज्ञों ने भी सेब के बागीचों का निरीक्षण किया और रोगों से संबंधित परीक्षण किए। इसके अलावा कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण कर कुछ नमूने गुणवत्ता जांच के लिए लिए गए। बागवानों को भरोसा दिलाया गया कि उपयुक्त कीटनाशक और तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ए.पी.एम.सी निदेशक उमेश नेगी, किनफेड निदेशक सचिन नेगी, कृषि विज्ञान केंद्र शारबो के विशेषज्ञ, सांगला ग्राम पंचायत प्रधान देव सांकी, कामरू प्रधान इंदु नेगी, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
