एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। एसजेवीएनएल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन 1500 मेगावाट और सीटू के संयुक्त तत्वावधान में ठेका मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर आज झाकड़ी में एसजेवीएनएल प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। यूनियन ने ग्रेच्युटी, बीमा, काम के आधार पर पदोन्नति और प्रमोशन पालिसी की मांग को लेकर मोर्चा खोला है।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, नील दत्त, मिलाप नेगी, यूनियन महासचिव कामराज व अध्यक्ष गुरदास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के नवरत्न उपक्रमों में शामिल एसजेवीएनएल ने 23 जून 2023 को सौंपे गए मांग पत्र के बावजूद दो वर्षों से ठेका मजदूरों की मांगों पर कोई अमल नहीं किया। मजदूरों ने 16 मई 2025 से लगातार रोष प्रदर्शन कर अपनी समस्याएं उजागर कीं, लेकिन प्रबंधन की ओर से केवल आश्वासन ही मिले।
मजदूर नेताओं ने कहा कि परियोजना में कई मजदूर ऐसे हैं जो 60 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सेवा समाप्ति के बाद कोई लाभ नहीं दिया गया। न ही ग्रेच्युटी कानून 1972 के तहत उनका भुगतान किया गया, और न ही बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। जबकि एनएचपीसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों में यह सुविधाएं सुनिश्चित की जाती हैं।
प्रबंधन द्वारा कई बैठकों में बीमा की बात स्वीकारने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके साथ ही, वर्षों से कार्यरत मजदूरों को न तो काम के आधार पर पद दिए जा रहे हैं और न ही कोई प्रमोशन नीति बनाई गई है, जो श्रम कानूनों की सीधी अवहेलना है।
मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों के हितों पर कोई चोट पहुंचाई गई तो यूनियन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
धरने में दीप राम, मुकेश, अमर सिंह, पवन ठाकुर, दौलत राम, पवन वर्मा, जितेंद्र, कौल राम, रोशन लाल, यशवंत समेत अनेक मजदूर मौजूद रहे।
